झारखंड

jharkhand

हजारीबागः मतगणना केंद्र का जायजा एसपी और डीसी के साथ

By

Published : Dec 23, 2019, 8:41 AM IST

हजारीबाग में विधानसभा चुनाव के मतगणना शुरू हो चुके हैं. जिल के बाजार समिति में मतगणना का कार्य शुरू है. शुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस मतगणना केंद्र में कुल 71 उम्मीदवारों की किस्मत की गणना हो रही है. मौके पर एसपी और डीसी भी मौजूद हैं.

हजारीबागः मतगणना केंद्र का जायजा एसपी और डीसी के साथ
भुवनेश प्रताप सिंह

हजारीबागः जिले के बाजार समिति में मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है. जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा, वैसे-वैसे रुझान भी सामने आते जाएंगे. हजारीबाग में 4 विधानसभा बरही, बरकट्ठा, मांडू और सदर हजारीबाग का मतगणना होना है. इस मतगणना केंद्र में कुल 71 उम्मीदवारों की किस्मत की गणना हो रही है. लिहाजा सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

देखें पूरी खबर

हजारीबाग बाजार समिति में सुबह के 5:00 बजे से ही हल चले तेज हो गई है. प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना केंद्र में पहुंच रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 8:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. सबसे पहले बैलट पेपर का गिनती होगा, उसके बाद ईवीएम से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी.

हजारीबाग सदर विधानसभा से कुल 15 उम्मीदवार, 14 बरकट्ठा से, 20 बरकट्ठा से, मांडू विधानसभा से 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. मुख्य रूप से अगर बात की जाए तो हजारीबाग में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं. वहीं बरकट्ठा में निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार यादव और जानकी प्रसाद यादव का सीधा मुकाबला होने की संभावना है. बरही विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है, तो मांडू में भी भाजपा और जेएमएम का सीधा टक्कर होने की बात कही जा रही है.

ईटीवी भारत से हजारीबाग के उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने बात करते हुए बताया की पूरी व्यवस्था के साथ हजारीबाग बाजार समिति में 4 विधानसभा का मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details