हजारीबाग: जिले में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आलम यह है कि मंगलवार को 12 संक्रमित लोगों की मौत हुई है. जिसमें 6 संदिग्ध भी बताया जा रहा है. वहीं, संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में 3250 को पार कर चुकी है. ऐसे में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना जिला प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है. हजारीबाग सिविल सर्जन ने ईटीवी भारत को भरोसा दिलाया है कि वे उचित स्वास्थ्य व्यवस्था देने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं.
बढ़ रही मरीजों की संख्या
कोरोना संक्रमण अपनी पूरी रफ्तार में है. मंगलवार की बात की जाए तो 12 लोग की मौत हुई है. वहीं, जिले में लगभग 3250 सक्रिय मरीज है. बुधवार को ही लगभग 580 मरीज संक्रमित पाए गए थे. वहीं, लगभग 300 डिस्चार्ज भी हुए हैं. ऐसे में संक्रमित मरीजों की संख्या जिस हिसाब से बढ़ रही हैं, वैसे मैं स्वास्थ्य सेवा भी दुरुस्त करना प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है.