हजारीबाग: झारखंड में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत के साथ चुनावी दंगल में उतर चुकी है. ऐसे में कांग्रेसी भी पूरी ताकत के साथ झारखंड में चुनाव लड़ने की रणनीति बना रही है. हजारीबाग कांग्रेस भवन कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें संबोधित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की. कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी को उखाड़ फेंकना है.
रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी, जिसमें उन्होंने 35 सीटों पर कांग्रेस का चुनाव लड़ने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन को लेकर जेवीएम से भी बातचीत अंतिम दौर में चल रहा है. रामेश्वर उरांव ने स्पष्ट किया है कि इस बार हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले 4 विधानसभा बड़कागांव, बरही, हजारीबाग और रामगढ़ से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और बरही में बीजेपी को परास्त करेगी. उन्होंने जानकारी दी कि अगर मनोज यादव भी बीजेपी से चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें भी पार्टी हराने में कामयाब रहेगी.