हजारीबाग: कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन में चौपारण के युवकों द्वारा संचालित सामुदायिक किचन से 83 दिन प्रवासी मजदूरों, राहगीरों, असहाय और गरीब परिवारों को खाना पैकेट्स पहुंचाया गया. 83 दिनों में आपदा मित्र द्वारा 61 हजार से अधिक व्यक्तियों को खाना खिलाया गया.
झारखंड-बिहार के अंतर्राज्यीय सीमा चोरदाहा चेकपोस्ट, सामुदायिक अस्पताल सहित सभी निर्धारित स्थानों पर आपदा मित्र द्वारा मोबाइल कॉल पर तत्काल टीम के सदस्य रेडी फूड लेकर पहुंच जाते है. शुक्रवार को झारखंड-बिहार के अंतर्राज्यीय सीमा के चोरदाहा चेकपोस्ट से चेकपोस्ट प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक रमेश भगत ने कॉल किया, जिसके बाद आपदा मित्र के शशि शेखर और हेमराज साहू ने चोरदाहा चेकपोस्ट पर पहुंच कर दो दर्जन प्रवासी मजदूर को रेडी फूड दिया.