झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः CM करेंगे अंचल कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन, प्रशासन ने की सभी तैयारियां - हजारीबाग के चौपारण प्रखंड कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन

29 दिसंबर को हेमंत सरकार का एक साल पूरा होने जा रहा है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हजारीबाग के नवनिर्मित उप कारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय और चौपारण का प्रखंड सह अंचल कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.

cm will online inaugurate chauparan circle office online in hazaribag
बरही का नवनिर्मित उपकारा

By

Published : Dec 22, 2020, 11:51 AM IST

हजारीबागः झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का एक वर्ष पूरा होने जा रहा है. इस अवसर पर पर मुख्यमंत्री की ओर से 29 दिसंबर को कई योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाना है, जिसमें जिले के बरही का नवनिर्मित उप कारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय और चौपारण का प्रखंड सह अंचल कार्यालय शामिल है, जिसको लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर 2 दिनों तक आयोजित होगी परीक्षा, JPSC ने की तैयारियां

गार्ड कमांडर और 16 गृह आरक्षी की नियुक्ति
बरही एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद के अनुसार चकुराटाड स्तिथ बराकर नदी के तलहटी पर करीब 9 एकड़ के क्षेत्रफल में बने करीब 15 करोड़ की लागत से नवनिर्मित उपकारा में 300 पुरुष बंदी और 25 महिला बंदी रखने की क्षमता है. सूत्रों के अनुसार इसकी अधिसूचना जारी होने के बाद हजारीबाग जेल प्रशासन ने बरही उपकारा को अपने अधीन ले लिया है. यहां फिलहाल गार्ड कमांडर और 16 गृह आरक्षी की नियुक्ति कर दी गई है. इसके अलावा बरही और चौपारण का प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भी मुख्यमंत्री ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details