हजारीबागः सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन हजारीबाग में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे. इचाक प्रखंड के बोधीबागी मैदान में सीएम का कार्यक्रम आयोजित है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त लिए गये हैं.
सीएम हेमंत सोरेन यहां सभा को भी संबोधित कर और योजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा सीएम जनता के साथ सीधा संवाद भी करेंगे. मुख्यमंत्री सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हेलीकॉप्टर से सभा स्थल बोधीबागी मैदान पहुंचेंगे. उनका कार्यक्रम करीब सवा दो घंटे का होगा. इसके बाद वो यहां से रवाना हो जाएंगे.
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन जिलावासियों को 536 करोड़ की राशि से ज्यादा की लागत से बनने वाले 334 योजनाओं की सौगात देने वाले हैं. इसके अलावा वो लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे. इसके अलावा सरकारी विभाग की ओर से लगाए स्टॉल का जायजा भी लेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी है. शहर के यातायात व्यवस्था को बनाए रखने प्रशासन ने अलग से योजना बनायी है. इसके लिए मुख्यालय से भी पर्याप्त मात्रा में फोर्स उपलब्ध करायी गयी है.