हजारीबागः झारखंड में पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल बालक एवं बालिका प्रतियोगिता 2020-21 का आयोजन ही नहीं हुआ और प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-Bipin Rawat Helicopter Crash: बिपिन रावत के निधन पर राज्यपाल, सीएम समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
दरअसल, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, पर्यटन कला- संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से 26 नवंबर को एक आदेश निर्गत किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल बालक एवं बालिका प्रतियोगिता 2020-21 का आयोजन किए जाने की बात कही गई थी. आदेश प्रत्येक जिले के उपायुक्त को भेजा गया था. जिसमें 1 से 4 दिसंबर तक पंचायत स्तरीय 6 से 10 दिसंबर तक प्रखंड स्तरीय, 12 से 15 दिसंबर तक जिलास्तरीय, 18 से 20 दिसंबर तक जोनल और 23 से 24 दिसंबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना था. लेकिन हजारीबाग के कई पंचायतों में 1 से 4 दिसंबर तक किसी भी तरह की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया गया.