झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बच्चे का शव बरामद, सौतेली मां पर हत्या का आरोप - हजारीबाग क्राइम न्यूज

हजारीबाग जिला के बड़कागांव थाना क्षेत्र के सांढ गांव से एक बच्चे का शव मिला है. तपेश्वर महतो के 12 वर्षीय पुत्र नरेश कुमार उर्फ भोला की उसकी सौतेली मां पर मारपीट के बाद गले में रस्सी का फंदा दबाकर हत्या करने का आरोप है.

childs-dead-body-recovered-in-hazaribag
बच्चे का शव

By

Published : Jan 27, 2021, 9:55 PM IST

बड़कागांव,हजारीबाग: जिला के बड़कागांव थाना क्षेत्र के सांढ गांव निवासी तापेश्वर महतो के 12 वर्षीय पुत्र नरेश कुमार उर्फ भोला की उसकी सौतेली मां पर मार पीट के बाद गले में रस्सी का फंदा दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है.

बड़कागांव थाना प्रभारी उत्तम तिवारी को सूचना मिलते ही दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया. आरोपी सौतेली मां मीना देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

जेल गई सौतेली मां

इस संबंध में मृतक के पिता तपेश्वर महतो के बयान पर बड़कागांव थाना में मामला दर्ज किया गया. दर्ज मामले में पिता तपेश्वर महतो का आरोप है कि वो मेला देखने गया था, अचानक फोन आया कि बेटा नरेश का देहांत हो गया है, वहां से भागकर घर आने पुत्र मृत पड़ा था. तपेश्वर का आरोप है कि पुत्र की हत्या दूसरी पत्नी मीना देवी यानी उसकी सौतेली मां ने ही गले में रस्सी का फंदा से दबाकर हत्या की है. हत्या करने के 1 घंटा बाद बाहर निकली और हल्ला मचाकर मामले को दूसरी ओर भटकाने का प्रयास करते हुए कहने लगी कि मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में बंद घर को चोर बना रहे हैं निशाना, 8 लाख की चोरी

ग्रामीणों ने बताया- सौतेली मां करती थी अत्याचार

ग्रामीणों ने बताया कि जब नरेश उर्फ भोला बाहर खेल रहा था, उसी वक्त उसकी सौतेली मां मीना देवी नरेश को मारपीट करते हुए घर के अंदर लेकर दरवाजा बंद कर दिया और उसकी हत्या कर दी. इससे पहले भी मीना देवी अपने पुत्र को ठीक से खाना भी नहीं देती थी, घर का चौका बर्तन इसी से कराती थी. इसका विरोध करने पर उसे मारपीट किया जाता था. नरेश की दादी ने भी मीना पर आरोप लगाया है. नरेश की मां और तपेश्वर महतो की पहली पत्नी की हत्या के आरोप में तपेश्वर जेल भी जा चुका है. जेल के दौरान दादी ने ही नरेश का पालन-पोषण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details