हजारीबाग: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हजारीबाग के लोगों को 75 योजनाओं की सौगात दी है. साथ ही 77 योजनाओं की आधारशिला रखी है. हजारीबाग में आयोजित प्रमंडल स्तरीय मेगा किसान क्रेडिट कार्ड वितरण शिविर-सह-जागरूकता में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा राज्य की लगभग 70 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है. ऐसे में किसानों और मजदूरों की आमदनी बढ़ाने और उनके समृद्धि और खुशहाली के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. ग्रामीणों की सामर्थ्य बढ़ेगी तभी राज्य भी सशक्त बनेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान, मजदूर भाइयों को सरकार के योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, उसके लिए जमीनी स्तर पर जाकर निरीक्षण करने का काम किया जा रहा है.
फलदार पौधे लगाएं और वृक्ष पट्टा पाएं: मुख्यमंत्री ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत हर ग्रामीण को फलदार वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है. जिस तरह जंगल का पट्टा, जमीन का पट्टा आवंटित किया जाता था, उसी प्रकार अब वृक्षों का भी पट्टा लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. अब सरकारी जमीन पर भी ग्रामीण किसान फल का पेड़ लगा सकेंगे और इस फल के पेड़ का मालिकाना हक भी उनके पास ही रहेगा.