झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले सुनील और अन्नपूर्णा, कहा- सभी14 सीटों पर कमल खिलेगा

हजारीबाग अटल भवन पहुंचे चतरा और कोडरमा से बीजेपी उम्मीदवार सुनील सिंह और अन्नपूर्णा देवी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने राज्य की सभी सीटों पर कमल खिलाने का भरोसा दिलाया.

पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले सुनील और अन्नपूर्णा

By

Published : Apr 7, 2019, 7:18 PM IST

हजारीबागः पूरे देश में लोकसभा चुनाव की गहमागहमी है. राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता और नेता चुनाव जीतने की रणनीति बनाने में लगे हैं. बीजेपी ने चतरा, रांची और कोडरमा से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिसके बाद चतरा से बीजेपी उम्मीदवार सुनील सिंह और कोडरमा से बीजेपी उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी हजारीबाग अटल भवन पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले सुनील और अन्नपूर्णा

दोनों उम्मीदवारों का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उन दोनों ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि इस बार झारखंड के 14 में से 14 लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा. चतरा से बीजेपी उम्मीदवार सुनील सिंह को पार्टी ने टिकट देने में काफी देर कर दी. जिससे कई तरह की बातें सामने आ रही थी कि उनका टिकट कट गया है. टिकट मिलने में हुए देर के सवाल पर सुनील सिंह ने कहा कि बीजेपी हर बिंदु पर सोचती है, समझती है उसके बाद निर्णय लेती है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने विश्वास कर टिकट दिया है और इस बार पूरे झारखंड में कमल खिलेगा.

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: धनबाद में महिलाओं की वोटिंग प्रतिशत है बेहद कम, ये है वजह

वहीं अटल भवन कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंची कोडरमा से बीजेपी उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी का जोरदार स्वागत किया गया. राजद छोड़ने के बाद पहली बार हजारीबाग पहुंची अन्नपूर्णा देवी ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चुनाव से संबंधित बातचीत की. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने विश्वास जताया है जिसकी आभारी हूं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बीच किसी भी तरह का मनमुटाव नहीं है और न ही किसी प्रकार की दूरी है. इसका परिणाम चुनाव में दिखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details