झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में हाथियों का उत्पात बरकरार, एक मजदूर को कुचला, मौत

हजारीबाग के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में हाथियों का झुंड लगातार सक्रिय है. हाथियों के झुंड ने ईंट भट्ठे में काम कर रहे मजदूर को कुचलकर मार डाला. वन विभाग से पीड़ित परिवार ने 10 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है

tension arises due to elephants in hazaribagh
हजारीबाग में हाथियों का उत्पात बरकरार

By

Published : Mar 4, 2021, 12:37 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 1:55 PM IST

हजारीबाग: बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में जयनगर प्रखंड के महुवादोहर में जंगली हाथियों का झुंड सक्रिय है. हाल ही में जंगली हाथियों के उत्पात के चलते ईंट भट्ठे में काम कर रहा मजदूर अपनी जान से हाथ धो बैठा. हाथियों ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मजदूर अपने तीन साथियों के साथ झोपड़ी में सोया हुआ था. इस दौरान ही जंगली हाथियों ने झोपड़ी पर हमला कर दिया. वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा है. पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें:हजारीबाग में गजराज का आतंक जारी, एक व्यक्ति को कुचला

जंगली हाथियों से दहशत

बताया जा रहा है कि 27 फरवरी को बरकनगंगो में भी दो लोगों को हाथियों ने कुचलकर मार डाला था. अब मंगलवार की देर रात ईंट भट्ठे में काम कर रहे सुरेश भुइंया को कुचलकर मार डाला है. वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा है. वन विभाग की लाइट पर सवाल उठ रहे हैं कि जहां लाइट लगनी चाहिए थी, वहां नहीं लगी. इसकी भी जांच होनी चाहिए. मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की जगह 10 लाख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए. सरकार को प्रस्ताव लिखकर भेजा जाए. इसके अलावा वन विभाग हाथी को भगाने के लिए उचित व्यवस्था करे, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-दूसरे दिन भी नहीं निकाला जा सका मजदूरों का शव, अभ्रख खदान में ग्रामीणों की खोजबीन

लोगों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता

कोडरमा रेंज के रेंजर केके ओझा ने कहा कि हाथियों का झुंड दो भागों में बंट गया है, जिसके चलते अब वो अलग-अलग जगहों पर उत्पात मचा रहे हैं. ऐसे में कोई ठोस कदम इस ओर जल्द से जल्द उठाने की आवश्यकता है.

Last Updated : Mar 4, 2021, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details