झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CEO ने विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, मतगणना केंद्र तक मोबाइल नहीं ले जाने के निर्देश

हजारीबाग में जिला प्रशासन ने 23 दिसंबर को होने वाले मतगणना को लेकर बैठक की. इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधी भी मौजूद रहे. सीईओ ने स्पष्ट कर दिया कि इस बार मतगणना केंद्र तक मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी.

CEO ने विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, मतगणना केंद्र तक मोबाइल नहीं ले जाने के निर्देश
बैठक करते उपायुक्त

By

Published : Dec 21, 2019, 9:47 AM IST

हजारीबागः जिले में मतगणना को लेकर तैयारी अंतिम चरण में चल रही है. जिला प्रशासन की ओर से यह भरोसा दिलाया जा रहा है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतगणना कराने के लिए प्रशासन वचनबद्ध है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और स्पष्ट कर दिया कि इस बार मतगणना केंद्र तक मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी. पत्रकार भी केंद्र में मोबाइल नहीं ले जाएंगे.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- BJP ने हेमंत की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की, कांग्रेस पर लगाया 'बूथ कैप्चरिंग' का आरोप

मोबाइल ले जाने की नहीं होगी अनुमति

23 दिसंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाली मतगणना के बारे में उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने जानकारी दी की तैयारी पूरी कर ली गई है. सुबह के 5:00 बजे बाजार समिति मतगणना केंद्र में प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ब्रज गृह का ताला खोलकर ईवीएम मतगणना केंद्र में लाया जाएगा. 8:00 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलट की गणना होगी. सुबह के 8:30 से ईवीएम की गणना प्रारंभ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला के चारों विधानसभा की मतगणना के लिए अलग-अलग परीक्षक नियुक्त किए गए हैं. साथ ही 2 मेडिकल टीम, एक एंबुलेंस को भी रखा गया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि 23 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे तक पोस्टल बैलट जो प्राप्त किया जाएगा उसकी मतगणना होगी. इसके बाद अगर बैलट पेपर आता है तो उसकी मतगणना नहीं की जाएगी. उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट कर दिया गया कि बाजार समिति किसी भी व्यक्ति को मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. यहां तक कि पत्रकारों को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details