पुलिस ने कसा शिकंजा, पशु तस्करों में मचा हड़कंप - झारखंड समाचार
झारखंड में गौ सेवा आयोग अधिनियम 2005 लागू होने के बाद भी धड़ल्ले से बिहार से झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल में मवेशियों की तस्करी जारी है. लगातार बढ़ती तस्करी की घटना को देखते हुए पुलिस तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चला रही है. इस अभियान से पशु तस्करों में हड़कंप मच गया है.
अवैध मवेशी लदे ट्रक पुलिस ने किए जब्त
हजारीबाग: जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में झारखंड बिहार चेकपोस्ट के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध मवेशी लदा एक ट्रक सहित 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि अवैध मवेशी को बिहार से बंगाल तस्करी कर ले जाया जा रहा था, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया है.