झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में जुलूस निकालने वाले 250 लोगों पर केस दर्ज, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर रही पुलिस

हजारीबाग में जुलूस निकालने वाले 250 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए लोगों की पहचान की जा रही है. मंगला जुलूस निकालने को लेकर पुलिस और भक्तों के बीच कई बार झड़प हुई थी.

Lockdown violation in Hazaribagh
हजारीबाग में लोगों ने निकाला जुलूस

By

Published : Apr 1, 2021, 10:24 PM IST

हजारीबाग:मंगला जुलूस निकालने वाले 250 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें 39 नामजद है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और तस्वीरों के आधार पर लोगों की शिनाख्त कर रही है ताकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.

यह भी पढ़ें:'बाल विवाह एक अभिशाप'...बाल विवाह के दंश में फंस रहा बचपन, देश में तीसरे स्थान पर है झारखंड

पुलिस और भक्तों के बीच हुई थी झड़प

हजारीबाग एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए लोगों की पहचान की जा रही है. बता दें कि मंगला जुलूस निकालने को लेकर पुलिस और भक्तों के बीच कई बार झड़प हुई थी. इसमें पुलिस के ऊपर असमाजिक तत्वों ने पथराव भी किया था. ऐसे में पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग किया था. अखाड़े के लोगों ने विभिन्न चौक-चौराहों पर जमा होकर जुलूस निकाला था. डीएसपी भी भीड़ में फंस गई थी और बहुत मशक्कत के बाद वहां से निकल पाई थी. वो लगातार अपील भी कर रही थी सरकार के गाइडलाइन के अनुसार जुलूस निकालना मना है. लेकिन, इसके बावजूद कई लोग सड़क पर डटे हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details