बड़कागांव/ हजारीबाग : बड़कागांव स्थित ढेंगा एनटीपीसी मैती आईटीआई कॉलेज में कोरोना वायरस से संदिग्ध मरीजों के लिए कोरोनटाइन वार्ड बनाने के लिए सहमति दी गई है.
उक्त आशय की जानकारी बड़कागांव चिकित्सा प्रभारी बीएन प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि बड़कागांव प्रखंड स्थित स्वास्थ्य केंद्र में चार आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. विदेशों एवं अन्य प्रदेशों से आने-वाले लगभग 200 लोगों का प्राथमिक उपचार किया जा चुका है. उपचार किए गए मरीजों को घर में ही रहने की सलाह दी गई.
इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ बीएन प्रसाद ने यह भी कहा कि बड़कागांव अस्पताल में जहां आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं वहां अगल बगल में प्रसव केंद्र भी है, जिससे सभी को परेशानी होती है.
इन परेशानियों से बचने के लिए एसडीपीओ भूपेंद्र राउत अस्पताल प्रबंधक बड़कागांव प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह, थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो ने आईटीआई कॉलेज में वार्ड बनाने का प्रस्ताव रखा जिस पर एनटीपीसी द्वारा सहमति प्रदान की गई है.
यह भी पढ़ेंःCOVID-19: झारखंड के लिए अच्छी खबर, राज्य में कोरोना के एक भी मरीज नहीं
यहां इस तरह का वार्ड इसलिए बनाया गया कि यह बड़कागांव शहर से एकांत में है. चिकित्सा प्रभारी ने यह भी बताया कि अस्पताल में कुल 8 चिकित्सक हैं जिसमें 4 अनुबंध पर हैं. हमारी स्वास्थ्य टीम संदिग्ध मरीजों की जांच पड़ताल के लिए सदैव तत्पर है.
बड़कागांव शहर से एकांत होने के कारण आईटीआई कॉलेज आइसोलेशन वार्ड के लिए उपयुक्त बताया गया है. अन्य प्रदेशों से आने-वाले अब तक बरकागांव में 200 लोगों का उपचार किया गया है, लेकिन एक भी कोरोना का संदिग्ध नहीं मिला है.