झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BSF कर रही सीमा से लेकर तीमारदारों तक की 'रक्षा', हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में कराई भोजन की व्यवस्था

सीमा सुरक्षा बल (BSF) सिर्फ सीमा की रक्षा नहीं कर रही है, कोरोना काल में वह संक्रमितों के परिजनों की भूख से 'रक्षा' के लिए आगे आई है. इसको लेकर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में सीमा सुरक्षा बल की ओर से संक्रमितों के परिजनों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए कैंप लगाया गया है. इस कैंप के जरिये जवान कोरोना मरीजों के परिजनों को भोजन करा रहे हैं.

By

Published : May 15, 2021, 5:41 PM IST

Updated : May 15, 2021, 10:59 PM IST

BSF serving food for family of covid patient
कोरोना मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहा बीएफएफ

हजारीबाग:हजारीबाग में भी कोरोना के चलते हालात भयावह हैं. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सैकड़ों लोगों का इलाज चल रहा है. संक्रमित मरीजों की जान बचाने के लिए डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी जी-जान से जुटे हैं. संक्रमित मरीजों के साथ उनके परिजन भी हैं. लॉकडाउन की वजह से लोगों को भोजन की दिक्कत हो रही थी. ऐसे में बीएसएफ ने इसको लेकर पहल की है और हजारीबाग मेडिलकल कॉलेज अस्पताल परिसर में कैंप लगाकर लोगों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था की है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:शुक्र है इंसानियत तेरी कौम नहीं होती...हिंदू रीति से कोरोना मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार कर रहे तीन मुस्लिम युवक

मरीज के परिजनों को सहारा देने के लिए पहल

बीएसएफ जवानों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से सारे होटल बंद हैं. जो मरीज बाहर से अपने परिजनों का इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं उन्हें खाने की दिक्कत हो रही थी. इसी वजह से यह निर्णय लिया गया. सीमा सुरक्षा बल के सभी जवान अपना दायित्व निभा रहे हैं. बीएसएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि मरीज के परिजनों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. मरीज के परिजनों को सहारा देने के उद्देश्य से यह पहल की गई है. जवानों का कहना है कि जनता की सेवा करने में भी काफी खुशी मिल रही है.

हर मोर्चे पर तैयार बीएसएफ

बीएसएफ के जवानों के इस प्रयास से लोग काफी खुश हैं. लोगों का कहना है कि पैसा रहने के बावजूद कहीं खाना नहीं मिल रहा था. ऐसे में बीएसएफ बड़ी जिम्मेदारी उठा रही है. जवानों की तरफ से अच्छी व्यवस्था की गई है. दोनों वक्त का खाना मिल रहा है. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने यह संदेश दिया है कि चाहे युद्ध हो या सामाजिक दायित्व, वे हर वक्त देश के लिए तैयार रहते हैं.

Last Updated : May 15, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details