झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीएसएफ का 59वां स्थापना दिवस हजारीबाग मेरु कैंप में मनाया जाएगा, गृह मंत्री अमित शाह हो सकते हैं शामिल - मिर्ची बम्ब व एडवेंचर प्रशिक्षण संस्थान

BSF 59th foundation day. झारखंड के लिए गर्व का पल आने वाला है. इस वर्ष बीएसएफ का स्थापना दिवस हजारीबाग के मेरु कैंप में मनाया जाएगा. जिसकी तैयारियों में बीएसएफ मेरु कैंप के बीएसएफ अधिकारी और जवान जुट गए हैं. परेड में बीएसएफ अपना दम दिखाएगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-November-2023/jh-haz-01-bsf-avb-jh10035_21112023161208_2111f_1700563328_828.jpg
BSF 59th Foundation Day

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2023, 8:02 PM IST

हजारीबागःसीमा सुरक्षा बल एक दिसंबर 2023 को अपना 59 वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. हजारीबाग के लिए यह गर्व का विषय है कि मेरु स्थित सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र सह विद्यालय में राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. इसके पहले सीमा सुरक्षा बल अपना स्थापना दिवस दिल्ली में मानता रहा है. लेकिन विगत 2 वर्षों से जहां बीएसएफ का प्रशिक्षण केंद्र वहां बीएसएफ का स्थापना दिवसा मनाया जा रहा है. 2021 में जैसलमेर, 2022 में अमृतसर और अब झारखंड के हजारीबाग में बीएसएफ का स्थापना दिवस मनाने की तैयारी है. आईजी केएस बनियाल ने प्रेस वार्ता के दौरान मंगलवार को यह जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में दिखा BSF के डेयरडेविल्स का करतब, लोगों ने दबाई दांतों तले अंगुलियां

बीएसएफ मेरु कैंप ने शुरू की तैयारीःइस दौरान बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र सह स्कूल के आईजी केएस बनियाल ने बताया कि बड़ी ही हर्ष की अनुभूति हो रही है कि इस वर्ष सीमा सुरक्षा बल का स्थापना दिवस परेड की जिम्मेदारी मेरु संस्थान को दी गई है. एक दिसबंर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस परेड में बीएसएफ के सभी सीमांत (फ्रंटियर) के कंटिनजेंट की महिला और पुरुष (टुकड़िया) भाग लेंगी. जांबाज और सीमा भवानी की मोटरसाइकिल टीम, ऊंट और घुड़सवार दस्ते, उच्च प्रशिक्षण प्राप्त श्वान, बीएसएफ एयर विंग के हेलिकॉप्टर, बीएसएफ तोपखाना, अश्रु गैस इकाई टेकनपुर, मिर्ची बम्ब व एडवेंचर प्रशिक्षण संस्थान (BIAAT) कि पैराग्लाइडिंग का प्रदर्शन दिखाया जाएगा. साथ ही कलरिपयट्टु, मनीयारो रास, योगा, खड़िया लोक नृत्य समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. परेड में 1000 से अधिक जवान और अधिकारी शामिल रहेंगे.

बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो सकते हैं गृह मंत्री अमित शाहः स्थापना दिवस परेड में विशिष्ट गणमान्य अतिथियों, सीमा सुरक्षा बल के वीरता पदक विजेताओं, वीरता पदक विजेता (मरणोपरांत) के परिजनों, सेवारत सीमा प्रहरियों के अलावा सीमा सुरक्षा बल से रिटायर्ड अधिकारियों को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौन होंगे इसको लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई. लेकिन बीएसएफ सूत्रों के अनुसार देश के गृह मंत्री अमित शाह स्थापना दिवास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details