झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपाइयों ने हजारीबाग में निकाला आक्रोश मार्च, कहा- सांसद धीरज साहू के घर कैश बरामदगी मामले की हो ईडी जांच - अवैध शराब के कारोबार

BJP protest march in Hazaribag. हजारीबाग में भाजपा ने आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ों रुपए कैश बरामदगी मामले में कांग्रेस और हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-December-2023/jh-haz-01-bjp-pkg-jh10035_10122023205027_1012f_1702221627_286.jpg
BJP Protest March In Hazaribag

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2023, 10:46 PM IST

हजारीबाग में आक्रोश मार्च में शामिल भाजपा कार्यकर्ता और संबोधित करते सांसद जयंत सिन्हा.

हजारीबागःराज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ से अधिक कैश बरामदगी मामले को लेकर हजारीबाग में भाजपा ने आक्रोश मार्च निकला. बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर से झंडा चौक तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. इसकी अगुआई भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने की. कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद सिंह ने किया. इसमें सांसद जयंत सिन्हा और प्रदेश उपाध्यक्ष सह मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल मुख्य रूप से उपस्थित हुए.

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस और हेमंत सरकार पर साधा निशानाः इस मौके पर सांसद जयंत सिन्हा ने भ्रष्टाचार पर कांग्रेस और राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि पंकज मिश्रा हो या आईएएस पूजा सिंघल हो या खुद ईडी से मुंह छुपाए मुख्यमंत्री इन सबों में कैश कांड के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झारखंड में शामिल सत्तारूढ़ दल दोनों भ्रष्टाचार में डूबे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को अपमानित किया गया है. उन्होंने कहा कि हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ का जो नारा बीजेपी ने दिया था, अब वह सामने दिख रहा है. झारखंड के सरकारी खजाने को लूटा जा रहा है.

हेमंत सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई-जयंतःइस मौके पर सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से 400 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं. अब तक के इतिहास में इतनी बड़ी राशि किसी के घर से बरामद नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार की चरम सीमा है. जयंत सिन्हा ने आगे कहा कि यह महागठबंधन नहीं है, बल्कि महा ठग गठबंधन है. इन सभी का पैसा धीरज साहू के पास था. वहीं उन्होंने कहा कि आगे भी अगर छापेमारी होगी तो उनके अधिकारी, सेवक और उनके नजदीकियों के पास से इसी तरह पैसा बरामद किया जाएगा. जयंत सिन्हा ने कहा कि अब झारखंड सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जनता जब मतदान केंद्र में जाएगी तो ऐसी सरकार को सबक भी सिखाएगी.

कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बतायाः वहीं मौके पर विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड का भ्रष्टाचार हो या धीरज साहू का कैश कांड हो, सब बड़े घोटाले कांग्रेस के नेताओं के नाम दर्ज हैं. हेमंत की भ्रष्ट सरकार में बालू , कोयला, पत्थर और अवैध शराब के कारोबार से यह पैसा जमा किया गया था. इसकी जांच ईडी या सीबीआई से करानी चाहिए.

मौके पर ये भी थे मौजूदःवहीं इस मौके पर जिला महामंत्री सुनील साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भैया अभिमन्यु, गणेश यादव, हरीश श्रीवास्तव, अनिल मिश्र, बटेश्वर मेहता, केपी ओझा, मंडल अध्यक्ष विवेक बरियार, बबन गुप्ता, मनमीत अकेला, ओमप्रकाश महता, सुमन पप्पू, ज्योत्स्ना सिंह, प्रियम्बदा, बाबू खान, सरफराज हैदर, भैया नितेश, दामोदर सिंह, पूर्व उपमहापौर आनंद देव, कृष्ण सिन्हा, अविनाश गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग में विकसित भारत संकल्प यात्रा, रेल राज्य मंत्री राव साहब पाटिल दानवे ने रथ को किया रवाना

हजारीबाग में शहीदों के परिजनों को गृहमंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित, पुलिसकर्मियों को भी मिला गैलेंट्री अवार्ड

हजारीबाग में झारखंड स्थापना दिवस समारोह, मंत्री बादल पत्रलेख ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details