हजारीबाग:पहले और दूसरे चरण का मतदान झारखंड में खत्म हो चुका है. सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है. दो चरणों का मतदान समाप्त होने के बाद बीजेपी ने 80% सीटों पर कब्जा करने का दावा किया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के मंत्री ने दावा किया है कि बीजेपी झारखंड में 80% सीटों पर कब्जा करने वाली है. झारखंड बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी नंद किशोर यादव ने कहा कि बीजेपी जमशेदपुर में विजय होगी और रघुवर दास फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे.
इसे भी पढ़ें:-हजारीबागः 9 दिसंबर को राहुल गांधी बड़कागांव में करेंगे चुनावी सभा, कांग्रेस के केंद्रीय सचिव ने किया कार्यक्रम स्थल पर कैंप
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा का कहना है कि 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में 80% सीटों पर बीजेपी का कब्जा होने वाला है और मुख्यमंत्री भी जीत हासिल करने जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरयू राय वरिष्ठ नेता रहे हैं, लेकिन अब पार्टी में नहीं हैं और भाजपा एक आईडियोलॉजी वाली पार्टी है, इसलिए वहां की जनता ने बीजेपी की नीति को देखते हुए मतदान किया है.