हजारीबाग: जिले के बड़कागांव का नया पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी भूपेंद्र रावत को बनाया गया है. बुधवार को उन्होंने एसडीपीओ कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. भूपेंद्र रावत इसके पहले नेतरहाट स्थित जंगल वार फेयर स्कूल में पदस्थापित थे. वहीं, गुमला में डीएसपी पद पर भी अपनी सेवा दे चुके हैं. वे चौथे बैच के डीएसपी हैं. बता दें कि पूर्व एसडीपीओ पर विशेष राजनीतिक दल से संबंध रखने का आरोप लगाने के बाद उनका तबादला कर दिया गया था.
जानकारी के अनुसार बड़कागांव के पूर्व एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के खिलाफ बड़कागांव विधायक कांग्रेस की निर्मला देवी ने निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद अनिल कुमार सिंह को पद से हटा दिया गया था. विधायक निर्मला देवी ने तत्कालीन एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह पर आरोप लगाया था कि वह एक विशेष राजनीतिक दल से संबंध रखते हैं. ऐसे में निष्पक्ष चुनाव हो पाना संभव नहीं है.