झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बरही विधायक ने मुख्यसचिव को लिखा पत्र, शौचालयों में पानी की व्यवस्था भी कराओ

जिले के बरही विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमा शंकर अकेला ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर यहां बनाए जाने के लिए स्वीकृत सार्वजनिक शौचालयों में पानी की व्यवस्था भी करने की मांग की है. विधायक ने पत्र में लिखा है कि बगैर पानी की व्यवस्था के ये शौचालय लोगों के लिए उपयोगी साबित नहीं होंगे.

Mla
उमाशंकर अकेला, विधायक

By

Published : Jul 14, 2020, 9:12 PM IST

हजारीबागः जिले में जल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से 200 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जाना है पर इसके लिए पानी की व्यवस्था की योजना नहीं बनाई गई है. इसको लेकर बरही विधायक सह झारखंड सरकार क़े निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. इसमें विधायक ने मुख्य सचिव से शौचालयों में पानी की व्यवस्था कराने की भी मांग की है.

उमाशंकर अकेला, विधायक

विधायक ने बताया कि हजारीबाग जिले में प्रति शौचालय 3 लाख की लागत से 200 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जाना है. शौचालयों के एस्टीमेट को स्वीकृति मिल चुकी है पर इनके प्राक्कलन (एस्टीमेट) में पानी की व्यवस्था का जिक्र नहीं है. विधायक का कहना है कि बिना पानी की व्यवस्था के शौचालय अनुपयोगी होंगे.

जब तक पानी का उपाय न हो, निर्माण स्थगित कर दिया जाए

विधायक ने मुख्य सचिव से मांग की कि हजारीबाग जिले में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण पानी की व्यवस्था क़े साथ कराया जाए, जिससे वे उपयोगी साबित हों. विधायक ने मुख्य सचिव को भेजे पत्र में लिखा है कि जब-तक शौचालयों में पानी की व्यवस्था का उपाय नहीं हो जाता तब तक शौचालय निर्माण की योजना स्थगित कर दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details