हजारीबागः जिले में जल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से 200 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जाना है पर इसके लिए पानी की व्यवस्था की योजना नहीं बनाई गई है. इसको लेकर बरही विधायक सह झारखंड सरकार क़े निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. इसमें विधायक ने मुख्य सचिव से शौचालयों में पानी की व्यवस्था कराने की भी मांग की है.
विधायक ने बताया कि हजारीबाग जिले में प्रति शौचालय 3 लाख की लागत से 200 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जाना है. शौचालयों के एस्टीमेट को स्वीकृति मिल चुकी है पर इनके प्राक्कलन (एस्टीमेट) में पानी की व्यवस्था का जिक्र नहीं है. विधायक का कहना है कि बिना पानी की व्यवस्था के शौचालय अनुपयोगी होंगे.