हजारीबागःकोरोना की दूसरी लहर ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैलनी शुरू हो गई है. इसको लेकर बड़कागांव में स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त की जा रहीं हैं. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने 100 ऑक्सीजनयुक्त बेड की बड़कागांव और केरेडारी में व्यवस्था कराई है. इसके साथ ही वेंटिलेटर की व्यवस्था कराई है, ताकि संक्रमित मरीजों की समुचित इलाज हो सके.
हजारीबागः बड़कागांव औरे केरेडारी में की गई 100 ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था, वेंटिलेटर का भी क्षेत्र में इंतजाम
हजारीबाग के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना संक्रमण की दूसरा लहर नजर आने लगी है. इसको लेकर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने बड़कागांव और केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 100 ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था कराई है
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग: विधायक ने की ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिसिन किट बांटने की तैयारी, लोगों को मिलेगा लाभ
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने बड़कागांव और केरेडारी में 100 ऑक्सीजनयुक्त बेड और सात वेंटिलटर की व्यवस्था की है. अंबा प्रसाद ने कहा कि आईआईटियन दोस्त हैं, जो मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऑक्सीमीटर ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण करा रहे हैं. इसके साथ ही दवा की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि बड़कागांव एवं केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऑक्सीजन सिलिंडर, वेंटिलेटर, ईसीजी मॉनिटर, ऑक्सीमीटर आदि से लैस होगा, ताकि संक्रमित मरीजों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.