हजारीबाग: गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किला पर जिस तरह से किसानों ने प्रदर्शन किया है इसे लेकर हर ओर चर्चा का बाजार गर्म है. वहीं किसानों के इस तरह के प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री को झारखंड कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दोषी करार दिया है.
दिल्ली के लाल किला की घटना पर बोले कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, हिंसक प्रदर्शन के लिए पीएम मोदी दोषी - दिल्ली के लाल पर किसानों का विरोध
दिल्ली के लाल किला पर हुए किसानों के विरोध प्रदर्शन पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने ने इस प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोषी ठहराया है. साथ ही कहा कि मैं किसानों के साथ हूं.
किसान के साथ कृषि मंत्री
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मैं अभी भी किसानों के साथ हूं.आने वाले 31 जनवरी को विशाल किसान रैली गोड्डा से निकाली जाएगी, जो देवघर के रोहनी शहीद स्थल पहुंचेगी. इस रैली का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार को यह संदेश देना है कि सिर्फ पंजाब और हरियाणा के किसान ही नहीं बल्कि पूरे देश के किसान इस काला कानून के खिलाफ है. उन्होंने हजारीबाग में भी किसानों और उनसे जुड़े संगठन से अपील की है कि वे भी एक रैली निकालकर किसानों के साथ खड़े रहें और सरकार को संदेश दें कि इस कानून को वापस ले.