हजारीबाग: बार एसोसिएशन के चुनाव में मतगणना के दौरान मारपीट हुई है. आलम यह रहा की एक अधिवक्ता चोटिल भी हो गये. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. शुक्रवार शाम 7:00 बजे से मतगणना का कार्य शुरू किया गया. अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार राजू 13 वोट से विजय हो गए. इसके बाद देर रात उनके समर्थक और विपक्षी उम्मीदवार के साथ झड़प हो गई. बहस से शुरू हुआ झड़प हिंसक रूप ले लिया. अधिवक्ता आपस में अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए मारपीट तक कर गए. मतगणना हॉल में जो कुर्सी लगाए गए थे उससे भी एक दूसरे के ऊपर फेंका गया.
ये भी पढ़ें:हजारीबाग बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, 71 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
पूरी घटना पुलिस के सामने हुई. ऐसे में मतगणना का काम रोक दिया गया. यह पूरी प्रक्रिया अब तक रुकी हुई है. रिटर्निंग ऑफिसर मनीष चंद्रा ने जानकारी दी कि यह बेहद अपमानजनक स्थिति हो गई. जिन्हें कानून की रक्षा की जिम्मेदारी दी गई उन्होंने ही कानून तोड़ते हुए घटना को अंजाम दिया है. आरोप है कि निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार राजू की जीत की घोषणा होते ही उत्साहित समर्थक गाली गलौज करते हुए उन्हें टारगेट करना शुरू कर दिया जो प्रतिद्वंदी के पक्ष का बताया जा रहे थे. जिसका विरोध अन्य अधिवक्ताओं ने किया था.
इसके बाद मतगणना हॉल में देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. अधिवक्ता विवेक वाल्मीकि को घेर कर मारा गया. मारपीट और बीच बचाव की इस घटना में कई अधिवक्ताओं को चोट लगी है. पूरे मामले में अधिवक्ता विवेक वाल्मीकि ने सदर थाना में कई लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी का आवेदन दिया है. हालांकि नव निर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार राजू ने पूरी घटना की निंदा की है और अपने समर्थकों का होने से इनकार किया है. जानकारी के अनुसार जीत की घोषणा होते ही रात करीब 10: 30 बजे अधिवक्ता मनीष कुमार और उनके साथ आए लोग वह हल्ला हंगामा प्रारंभ कर दिया. अभद्र गालियां देने शुरू कर दी, जिसका विरोध विवेक वाल्मीकि व अन्य अधिवक्ताओं ने की.
मतगणना फिर से होगा या पूरी प्रक्रिया इसे लेकर अभी भी संशय की स्थिति बरकरार है. चुनाव में लगे पदाधिकारी ने इसकी सूचना झारखंड स्टेट बर काउंसिल को भी दी है. अब ऑब्जर्वर और झारखंड स्टेट बर काउंसिल के आदेश के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि चुनाव फिर से कराया जाए या मतगणना.
मारपीट की घटना पूरे हजारीबाग में चर्चा का विषय बना हुआ है. शनिवार देर शाम होते-होते मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसे लेकर कई तरह के कमेंट भी किया जा रहे हैं. वीडियो में साफ तौर से देखने को मिल रहा है कि किस तरह से अधिवक्ता आपस में भिड़ गए और मारपीट तक की नौबत आ गई. एक अधिवक्ता टेबल पर भी चढ़कर हंगामा करते हुए अधिवक्ताओं को समझाते हुए दिखा. मारपीट में यह भी बताया जा रहा है कि अधिवक्ता मनीष और विवेक वाल्मीकि के बीच तू तू में शुरू हुआ था और बाद में यह हंगामा मारपीट में तब्दील हो गई.
हजारीबाग बार एसोसिएशन का मतदान की प्रक्रिया शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक हुआ 7:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू की गई थी मतदान में 828 वोटरों में मतदान किया था जबकि कुल वोटरों की संख्या 879 थी.