झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना वैक्सीन के लाभुकों का रेड कारपेट से स्वागत, हजारीबाग में सांसद जयंत सिन्हा ने दिया गुलाब

देशभर में शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. झारखंड के भी सभी जिलों में दो-दो केंद्रों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. सबसे पहले पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया. इसको लेकर जगह-जगह लाभुकों का रेड कारपेट से स्वागत किया गया. हजारीबाग में सांसद जयंत सिन्हा ने लाभुकों को गुलाब देकर हौसला बढ़ाया. इस दौरान टीका लगवाने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि टीका लगवाकर वे स्वस्थ हैं. उन्होंने अफवाहों से बचने की भी अपील की.

administration welcomed to beneficiaries from red carpet
झारखंड में कोरोना वैक्सीन के लाभुकों का रेड कारपेट से स्वागत

By

Published : Jan 16, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 4:45 PM IST

हजारीबाग:कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. वैक्सीन सेंटर्स सजाए गए हैं .रेड कारपेट से लाभुकों का स्वागत किया जा रहा है. पूरे वैक्सीनेशन को हजारीबाग के उपायुक्त खुद मॉनिटर भी कर रहे हैं. शनिवार को हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने सेंटर पर आए लाभुकों को गुलाब देकर स्वागत किया.

देखें पूरी खबर
हजारीबाग में कोविड वैक्सीन लगवाने को लेकर लाभुकों में उत्साह देखने को मिल रहा है. फ्रंट लाइन वर्कर में भी उत्साह है. सुबह से ही लाभुक वैक्सीन सेंटर पर पहुंचने लगे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिभाषण के बाद टीकाकरण की विधिवत शुरुआत की गई. इस दौरान हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने लाभुकों को गुलाब देकर उनका उत्साह बढ़ाया. उनका कहना है कि ये वे कोरोना वारियर्स हैं जिनकी बदौलत हजारीबाग सुरक्षित रहा. ऐसे में उन्हें वैक्सीन के लिए ये प्राथमिकता में हैं. इसलिए आज उन्हें सबसे पहले टीका लगाया गया. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री को भी शुभकामना दी है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में वैक्सीनेशन शुरू, सीएम ने कहा- कोरोना वॉरियर्स के बाद आम लोगों को लगेगा टीका


वार्ड ब्वाय अभिषेक शर्मा को लगा हजारीबाग में पहला टीका
हजारीबाग में पहला टीका वार्ड ब्वाय अभिषेक शर्मा को लगाया गया. टीका लगने के बाद उन्होंने खुशी का इजहार किया और कहा कि मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि हजारीबाग में पहला टीका मुझे लगा है. टीका लगने के बाद से अच्छा महसूस कर रहा हूं. आने वाले समय में सभी टीका लगवाएं, मैं यही अपील करता हूं. वहीं डॉ. स्नेह लता ने भी टीका लेने के बाद प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई. हर एक व्यक्ति को आगे बढ़कर टीका लगवाने की जरूरत है. हालांकि टीका लगवाने के बाद भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. जयंत सिन्हा से प्रोत्साहित होने के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स ने कहा कि आज हमें सम्मान दिया गया. इससे मैं खुश हूं.

सीरम इंस्टीट्यूट की 6775 डोज जिले को मिली

प्रथम चरण के टीकाकरण अभियान के लिए जिला स्तर पर 2 केंद्र बनाए गए हैं. इसमें एक केंद्र हजारीबाग मेडिकल कॉलेज तथा दूसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विष्णुगढ़ में बनाया गया है. टीकाकरण अभियान के लिए प्रत्येक केंद्र में मेडिकल स्टाफ की 3 टीम गठित की गई है .प्रत्येक टीम में 5 सदस्य तथा एएनएम, डॉक्टर ,सपोर्टिंग स्टाफ, कंप्यूटर ऑपरेटर तथा सहिया प्रतिनियुक्त है. सीरम इंस्टीट्यूट में बने टीके की 6775 की डोज हजारीबाग जिले को उपलब्ध कराई गई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में सफाईकर्मी मरियम को लगा सबसे पहला कोरोना टीका, जानें टीका लेने के बाद क्या है रिएक्शन

देवघर में दो केंद्रों पर 200 लोगों ने लगवाया टीका, सभी स्वस्थ


देवघर में कोसदर अस्पताल और मोहनपुर सीएचसी में कोरोना का टीका लगाने के लिए दो केंद्र बनाए गए थे. इस दौरान 200 पंजीकृत लोगों को टीका लगाया गया. टीकाकरण के बाद आधे घंटे सभी को ऑब्जर्वेशन में रखा गया, फिलहाल सभी स्वस्थ हैं. देवघर में पहला टीका सफाईकर्मी हंसमुख को लगाया गया. हंसमुख ने बताया कि कोरोना काल में थोड़ा भय जरूर था मगर अब टीका लगने के बाद भय मुक्त होकर काम कर पाएंगे. टीका लगने के बाद से कोई परेशानी नहीं है. मेरी अपील है कि कोई अफवाह पर ध्यान न दी. देवघर जिले में प्रथम चरण में 6 हजार 40 लोगों का टीका लगाया जाना है.

कोडरमाः वैक्सीन लगवाया, मैं पूरी तरह स्वस्थः डॉ. अभय भूषण

कोडरमा जिले में शनिवार को पहले दिन कोडरमा सदर अस्पताल और कोडरमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 200 स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 3234 हेल्थ वर्कर को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. सदर अस्पताल में पहला टीका लगवाने वाली सदर अस्पताल की सफाईकर्मी कुसुम देवी ने कहा कि टीका लेने से पहले उनके मन में भ्रम जरूर था लेकिन टीका लेने के बाद उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. सदर अस्पताल के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय भूषण ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद से पूरी तरह स्वस्थ हैं. सदर अस्पताल के दंत चिकित्सक डॉ. शरद कुमार ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद वे खुश हैं.

रांची के सदर अस्पताल और नामकुम सीएचसी में लगाई गई वैक्सीन
रांची के सदर अस्पताल और नामकुम सीएचसी में पहले दिन वैक्सीन लगाई गई. इससे पहले मोबाइल पर संदेश भेजकर नामकुम सदर अस्पताल सीएचसी में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए बुलाया गया. सीएचसी नामकुम में सबसे पहले टीका स्वास्थ्यकर्मी हरि को लगाया गया.

सिमडेगा में डॉ. आनंद को लगा पहला टीका

सिमडेगा में सदर अस्पताल में डॉक्टर आनंद खाखा और कोलेबिरा में हाबिल कोंगाड़ी सफाई कर्मचारी को सबसे पहले टीका लगाया गया. इससे पूर्व जिला उपविकास आयुक्त प्रताप किंचिंगिया, एसडीओ महेन्द्र कुमार तथा सिविल सर्जन ने सेंटर का निरीक्षण किया. पहले दिन 200 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. लोगों को महामारी से छुटकारा पाने की उम्मीद बंध गई है.

जामताड़ा में चिकित्सक ने टीका लगवाने के बाद कहा, टीका पूरी तरह सुरक्षित

जामताड़ा में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद पहला टीका कोविड-19 अस्पताल के चिकित्सक डॉ. दुर्गेश झा को लगाया गया. बाद में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दुर्गेश झा ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. टीकाकरण अभियान शुरू किए जाते वक्त एसपी, डीसी आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 16, 2021, 4:45 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details