हजारीबाग:कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. वैक्सीन सेंटर्स सजाए गए हैं .रेड कारपेट से लाभुकों का स्वागत किया जा रहा है. पूरे वैक्सीनेशन को हजारीबाग के उपायुक्त खुद मॉनिटर भी कर रहे हैं. शनिवार को हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने सेंटर पर आए लाभुकों को गुलाब देकर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में वैक्सीनेशन शुरू, सीएम ने कहा- कोरोना वॉरियर्स के बाद आम लोगों को लगेगा टीका
वार्ड ब्वाय अभिषेक शर्मा को लगा हजारीबाग में पहला टीका
हजारीबाग में पहला टीका वार्ड ब्वाय अभिषेक शर्मा को लगाया गया. टीका लगने के बाद उन्होंने खुशी का इजहार किया और कहा कि मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि हजारीबाग में पहला टीका मुझे लगा है. टीका लगने के बाद से अच्छा महसूस कर रहा हूं. आने वाले समय में सभी टीका लगवाएं, मैं यही अपील करता हूं. वहीं डॉ. स्नेह लता ने भी टीका लेने के बाद प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई. हर एक व्यक्ति को आगे बढ़कर टीका लगवाने की जरूरत है. हालांकि टीका लगवाने के बाद भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. जयंत सिन्हा से प्रोत्साहित होने के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स ने कहा कि आज हमें सम्मान दिया गया. इससे मैं खुश हूं.
सीरम इंस्टीट्यूट की 6775 डोज जिले को मिली
प्रथम चरण के टीकाकरण अभियान के लिए जिला स्तर पर 2 केंद्र बनाए गए हैं. इसमें एक केंद्र हजारीबाग मेडिकल कॉलेज तथा दूसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विष्णुगढ़ में बनाया गया है. टीकाकरण अभियान के लिए प्रत्येक केंद्र में मेडिकल स्टाफ की 3 टीम गठित की गई है .प्रत्येक टीम में 5 सदस्य तथा एएनएम, डॉक्टर ,सपोर्टिंग स्टाफ, कंप्यूटर ऑपरेटर तथा सहिया प्रतिनियुक्त है. सीरम इंस्टीट्यूट में बने टीके की 6775 की डोज हजारीबाग जिले को उपलब्ध कराई गई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में सफाईकर्मी मरियम को लगा सबसे पहला कोरोना टीका, जानें टीका लेने के बाद क्या है रिएक्शन
देवघर में दो केंद्रों पर 200 लोगों ने लगवाया टीका, सभी स्वस्थ
देवघर में कोसदर अस्पताल और मोहनपुर सीएचसी में कोरोना का टीका लगाने के लिए दो केंद्र बनाए गए थे. इस दौरान 200 पंजीकृत लोगों को टीका लगाया गया. टीकाकरण के बाद आधे घंटे सभी को ऑब्जर्वेशन में रखा गया, फिलहाल सभी स्वस्थ हैं. देवघर में पहला टीका सफाईकर्मी हंसमुख को लगाया गया. हंसमुख ने बताया कि कोरोना काल में थोड़ा भय जरूर था मगर अब टीका लगने के बाद भय मुक्त होकर काम कर पाएंगे. टीका लगने के बाद से कोई परेशानी नहीं है. मेरी अपील है कि कोई अफवाह पर ध्यान न दी. देवघर जिले में प्रथम चरण में 6 हजार 40 लोगों का टीका लगाया जाना है.
कोडरमाः वैक्सीन लगवाया, मैं पूरी तरह स्वस्थः डॉ. अभय भूषण