झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध बालू व्यवसाय पर प्रशासन सख्त, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई - झारखंड न्यूज

हजारीबाग जिला प्रशासन अवैध रूप से बालू का व्यवसाय करने वालों पर सख्त कदम उठाने जा रही है. बता दें कि नियमों को ताक पर रखकर बालू उठाव का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है. बिना लाइसेंस और परमिट के ये व्यवसाय काफी समय से चल रहा है.

हजारीबाग में अवैध बालू व्यवसाय

By

Published : May 20, 2019, 10:25 PM IST

हजारीबागः जिले में नियम को ताक पर रखकर बालू व्यवसाय किया जा रहा है. बालू का व्यवसाय करने वालों के पास गाड़ी के कागजात और लाइसेंस नहीं है. जिला प्रशासन ने नियमों को ताक पर रखते हुए बालू व्यवसाय करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए है.

हजारीबाग में अवैध बालू व्यवसाय

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई भी ट्रैक्टर चालक नियम तोड़कर बालू उठाने का काम करता है तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इन दिनों बालू उठाव को लेकर परमिट नहीं दी जा रही है. एसडीओ मेघा भारद्वाज ने कहा कि हाल के दिनों में कई ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की गई है. कई गाड़ी सीज भी किए गए हैं. आने वाले दिनों में भी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए ही संबंधित थानों को निर्देश जारी किया गया है.

ये भी पढे़ं-मतगणना के दिन पहले होगी पोस्टल बैलेट की काउंटिंग, अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग

एसडीओ ने कहा है कि कई चालक है जो बिना नंबर प्लेट के ही ट्रैक्टर चला रहे हैं. जिससे मोटर व्हीकल एक्ट का भी उल्लंघन हो रहा है. वहीं, सड़क पर दुर्घटना भी बढ़ रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details