हजारीबागः जिले में नियम को ताक पर रखकर बालू व्यवसाय किया जा रहा है. बालू का व्यवसाय करने वालों के पास गाड़ी के कागजात और लाइसेंस नहीं है. जिला प्रशासन ने नियमों को ताक पर रखते हुए बालू व्यवसाय करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए है.
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई भी ट्रैक्टर चालक नियम तोड़कर बालू उठाने का काम करता है तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इन दिनों बालू उठाव को लेकर परमिट नहीं दी जा रही है. एसडीओ मेघा भारद्वाज ने कहा कि हाल के दिनों में कई ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की गई है. कई गाड़ी सीज भी किए गए हैं. आने वाले दिनों में भी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए ही संबंधित थानों को निर्देश जारी किया गया है.