हजारीबाग: जिले के बरही कोरोना से जंग के बीच संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में बरही अनुमंडल क्षेत्र कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मास्क या फेस कवर लगाना अनिवार्य है.
बरही एसडीओ डॉ. कुमार ताराचंद ने कहा कि एक पीड़ित व्यक्ति के संपर्क से दूसरे स्वास्थ्य व्यक्ति तक बहुत तीव्र गति से ये बिमारी फैलती है. इस वायरस से बचाव के लिए अभी तक किसी प्रकार का मेडिसिन या वैक्सीन तैयार नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सावधानी, सतर्कता और जागरूकता से ही इसके फैलाव को कम किया जा सकता है. इस महामारी की गंभीरता को देखते हुए झारखंड स्टेट एपीडमिक डिजीज रेगुलेशन 2020 जारी कर दिया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों में फेस कवर या मास्क पहनना अनिवार्य है, लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि सड़क और बाजार में खरीदारी करते हुए लोग बिना फेस कवर या मास्क के घूमते देखे जा रहा है, जो कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ावा देता है.