हजारीबागः बीते शुक्रवार को कोचिंग संचालक और छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर हजारीबाग पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने 28 नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. वहीं 2000 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी की गई है. प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज की गई है. विगत शुक्रवार को हजारीबाग में कोचिंग संचालक व छात्रों ने जमकर बवाल काटा था.
यह भी पढ़ेंःहजारीबागः कोचिंग बंद कराने का छात्रों ने किया विरोध, सड़कों पर उतरकर जताया आक्रोश
इस बात को लेकर हजारीबाग पुलिस ने सख्ती बरती है और 28 कोचिंग संचालकों पर एफआई आर दर्ज की है.वहीं 2000 अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. कोचिंग संचालक जिन पर एफआईआर दर्ज की गई है उसमें प्रकाश कुमार, जेपी जैन, अखिल कुमार, दीपक पांडे, धीरज कुमार,सुदेश कुमार समेत अन्य हैं.
बताते चलें कि झारखंड सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे राज्य भर में शैक्षणिक संस्थान बंद करने का आदेश दिया है. ऐसे में हजारीबाग में कोचिंग संचालक और छात्रों ने विरोध दर्ज करते हुए जमकर हंगामा किया था और पुलिस पर पानी की बोतल भी फेंकी थी.