झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः कोचिंग संचालक और छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर कार्रवाई, 28 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

हजारीबाग में कोचिंग बंद करने के सरकार के आदेश के खिलाफ छात्र व कोचिंग संचालकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान करीब 8 घंटे यातायात बाधित रहा. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 के खिलाफ एफआईआर और 2000 अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की है.

एफआईआर
एफआईआर

By

Published : Apr 10, 2021, 10:43 PM IST

हजारीबागः बीते शुक्रवार को कोचिंग संचालक और छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर हजारीबाग पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने 28 नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. वहीं 2000 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी की गई है. प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज की गई है. विगत शुक्रवार को हजारीबाग में कोचिंग संचालक व छात्रों ने जमकर बवाल काटा था.

यह भी पढ़ेंःहजारीबागः कोचिंग बंद कराने का छात्रों ने किया विरोध, सड़कों पर उतरकर जताया आक्रोश

इस बात को लेकर हजारीबाग पुलिस ने सख्ती बरती है और 28 कोचिंग संचालकों पर एफआई आर दर्ज की है.वहीं 2000 अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. कोचिंग संचालक जिन पर एफआईआर दर्ज की गई है उसमें प्रकाश कुमार, जेपी जैन, अखिल कुमार, दीपक पांडे, धीरज कुमार,सुदेश कुमार समेत अन्य हैं.

बताते चलें कि झारखंड सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे राज्य भर में शैक्षणिक संस्थान बंद करने का आदेश दिया है. ऐसे में हजारीबाग में कोचिंग संचालक और छात्रों ने विरोध दर्ज करते हुए जमकर हंगामा किया था और पुलिस पर पानी की बोतल भी फेंकी थी.

यह भी पढ़ेंःकोचिंग बंद करने के आदेश के खिलाफ छात्रों-संचालकों का हंगामा, बल प्रयोग कर पुलिस ने खदेड़ा

इस बात को लेकर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ा था. हजारीबाग में लगभग 8 घंटे तक विरोध के कारण जनजीवन भी प्रभावित हुआ था. पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. सरकार ने आदेश दिया है कि कोई भी व्यक्ति जो नियम का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसके अलावा हजारीबाग में 144 धारा भी लागू है. ऐसे में नियम को ताक पर रखकर विरोध किया गया था. इसमें बात सामने आई थी कि कोचिंग संचालकों ने छात्रों को विरोध दर्ज कराने के लिए उकसाया था.

ऐसे में प्रशासन ने कार्रवाई की है. वहीं ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में अगर कोई भी कोचिंग संचालक नियम को ताक पर रखकर संस्थान खोलने की कोशिश करेगा या फिर विरोध दर्ज करेगा तो उसे खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं बीते दिन 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. दोनों कोचिंग संचालक हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details