हजारीबागःबाइक से बाजार जा रहे एक दंपती पर रास्ते में पेड़ की डाल गिर गई. इसमें पति के माथे पर गंभीर चोट लगी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में महिला बाल-बाल बच गई. उसे खरोच तक नहीं आई. इस घटना की आसपास के इलाके में खूब चर्चा है.
ये भी पढ़ें-घायलों की मदद करने पर मिलेगा विशेष सम्मान, पुलिस नहीं करेगी सवाल जवाब, पढ़ें रिपोर्ट
हजारीबाग के सिंदूर रहने वाले उमेश गोप अपनी पत्नी के साथ बाजार जा रहे थे. दंपती हजारीबाग मेडिकल कॉलेज (Hazaribag medical college ) के समीप पहुंचा ही था कि एक पेड़ की डाल टूटी और उधर से गुजर रहे उमेश पर गिर गई. पेड़ की डाल से उमेश के सिर, माथे पर गंभीर चोट लगी. हादसे में उमेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर पीछे उमेश की पत्नी भी बैठी थीं. लेकिन हादसे में उन्हें खरोंच तक नहीं आई. बताया जा रहा है हादसे के वक्त न तो बारिश हो रही थी और न ही आंधी चल रही थी. इधर मृतक उमेश गोप अपने पीछे चार बेटी और एक बेटा छोड़ गए हैं. दो बेटियों की शादी उन्होंने हाल में ही की थी.
परिजनों का रो-रोकर बुराहाल
बाजार जाने के रास्ते में हादसे में बची महिला बदहवास है. उसका और उमेश के अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि हादसा कैसे हो गया. इधर, घटनास्थल से शव को परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. प्रशासन ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम सा माहौल है.