झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में कोहरे का कहर, हादसों में पांच की मौत - हजारीबाग में मौसम

सोमवार को हजारीबाग में कोहरे का कहर टूट पड़ा. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से हजारीबाग की मोतरा घाटी समेत जिले के कई थाना क्षेत्रों में हादसे हुए. इसमें 5 लोगों की मौत हो गई.

Accident in Hazaribag due to fog Jharkhand weather update
हजारीबाग में कोहरे का कहर, हादसों में पांच की मौत

By

Published : Jan 25, 2022, 7:47 AM IST

हजारीबाग: सोमवार को हजारीबाग में कोहरे का कहर टूट पड़ा. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से जिले के कई थाना क्षेत्रों में हादसे हुए. इसमें 5 लोगों की मौत हो गई. हजारीबाग की मोतरा घाटी में एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई. एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने वहां से गुजर रहे साइकिल सवारों को चपेट में ले लिया था. हादसे में बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि युवा की इलाज के दौरान अस्पताल ले जाने के दौरान हुई.

ये भी पढ़ें-Ranchi Weather Update: बारिश ने बढ़ाई ठंड, गणतंत्र दिवस के बाद मौसम साफ होने की संभावना


हजारीबाग में पिछले 48 घंटे से मौसम बेहद खराब है. कोहरे के कारण कुछ दूरी पर देखना भी मुश्किल हो रहा है. विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम है. इसका असर सड़क यातायात पर पड़ा है. इसके कारण कई जगहों पर हादसे हुए. बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत बादम से कुंडली बागी होते हुए हजारीबाग की मोतरा घाटी में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. यहां अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार मुजुल अंसारी (64) एवं समीर रजा (20) को धक्का मार दिया था. हादसे में मुजुल अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल समीर रजा की मौत इलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई.

पदमा थाना क्षेत्र के दाऊजी नगर डांटो सड़क पर भी सोमवार को सड़क हादसा हुआ. यहां एक सब्जी व्यापारी मंटू भगत की दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं कटकमदाग प्रखंड के बेंदी गांव स्थित लालाबांध के पास सोमवार शाम दो जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में सिमरिया गांव निवासी 45 वर्षीय जगदीश गंझू को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया था. वहीं सात बजे के आसपास कटकमदाग प्रखंड के हाथामेढ़ी के पास सड़क दुर्घटना में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details