हजारीबाग:जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और निजी अस्पतालों में 6 संक्रमितों की मौत हो गई. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1550 पहुंच गई है. सोमवार को 237 कोरोना संक्रमित पाए गए. हजारीबाग में अब तक 60 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.
हजारीबाग में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, 6 संक्रमितों की मौत - झारखंड में कोरोना
झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. हजारीबाग में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1550 पहुंच गई है. वहीं सोमवार को कुल 6 संक्रमितों की मौत हो गई है.
कोरोना का कहर
इसे भी पढ़ें: हजारीबाग: निजी अस्पताल में इंस्टॉल किया गया पहला ऑक्सीजन प्लांट, रोजाना होगा 50 सिलेंडर का उत्पादन
झारखंड में कोरोना संक्रमितों की बढ़ते संख्या को देखते हुए वैक्सीनेशन में भी तेजी लाई गई है. हजारीबाग में सोमवार को कुल 855 लोगों को वैक्सीन दी गई है. वहीं जिला प्रशासन भी लोगों से लगातार कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है. उसके बावजूद भी कई ऐसे भी लोग हैं, जो बिना मास्क लगाए सड़कों पर निकल रहे हैं.