हजारीबाग: जिले में मंगलवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है. दो व्यक्ति की मौत बरकट्ठा और दो की मौत चरही थाना क्षेत्र में हुई है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
दो सगी बहनों की मौत
पहली घटना हजारीबाग के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के परसाबाद की है, जहां ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिसमें दो सगी बहन की मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहे उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल का इलाज हजारीबाग मेडिकल अस्पताल में चल रहा है. मृतका का नाम सोनी कुमारी और सपना कुमारी है. वहीं, दूसरी घटना चरही थाना क्षेत्र की है, जहां अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. इस घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई.