गुमलाः जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नक्सलियों के लिए लेवी वसूल करने वाले युवक अनिल खैरवार उर्फ प्रकाश उर्फ नौथा को गिरफ्तार कर लिया है. यह युवक पिछले कई सालों से माओवादी संगठन के लिए लेवी वसूली का काम करता है. युवक के पास से 5 डेटोनेटर, 65500 रुपया, लगभग 1 किलो लोहे की कील, काला रंग का प्लास्टिक में बंधा हुआ सेलो टेप, माओवादी का 3 लेटर पैड जब्त किया. युवक को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है.
इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि गुमला पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें एक भाकपा माओवादी उग्रवादी लेवी वसूल कर रुपए के साथ बिशुनपुर की ओर से बनालात की ओर एक काला प्लैटिना मोटरसाइकिल से आ रहा है. सूचना के सत्यापन और अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी बिशनपुर सड़क के पास सघन वाहन चेकिंग लगाने का निर्देश दिया और काले रंग की प्लैटिना मोटरसाइकिल (Jh-07 7684) से एक व्यक्ति जो बनारी की ओर से आते दिखा. पुलिस बल को देखकर मोटरसाइकिल घुमाकर भागने लगा. पुलिस को शक हुआ और उसका पीछा कर पुलिस बल के सहयोग से घेरकर पकड़ा. नाम पूछने पर उसने अपना नाम अनिल खैरवार उर्फ प्रकाश उर्फ नौथा बताया. जो बिशुनपुर थाना क्षेत्र के ऊपर हारूप गांव का रहने वाला है. युवक के विरूद्ध बिशनपुर थाना कांड दर्ज किया गया है. इसके अलावा लातेहार, लोहरदगा से पता किया जा रहा है. इस संबंध में बिशुनपुर थाना कांड संख्या दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं एसडीपीओ ने बताया कि जो ऐसे कार्य करेंगे और नक्सली काम करने वालों की यही सजा होगी, सभी लोग सुधर जाएं जो नक्सली का सहयोग करेंगे उसे भी बख्शा नहीं जाएगा.
विस्फोटक भी बरामद