झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

गुमला के बसिया थाना क्षेत्र में एक स्कूटी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि स्कूटी पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों साकिया डैम की ओर से अपने घर लौट रहा था.

young-man-died-in-road-accident-in-gumla
युवक की मौत

By

Published : May 14, 2021, 4:45 AM IST

गुमला: जिले के बसिया थाना अंतर्गत लोंगा गांव में रांची- सिमडेगा मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक 25 वर्षीय आलोक केरकेट्टा की मौत हो गई. जबकि स्कूटी पर सवार 20 वर्षीय संदीप सोरेंग गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढे़ं: गुमला में एक युवक की पिटकर निर्मम हत्या, आरोपियों की तलाश जारी

जानकारी के अनुसार आलोक केरकेट्टा कलिगा के मारियमपुर गांव का रहने वाला था. वो अपने दोस्तों के साथ स्कूटी से साकिया डैम की ओर घूमने गया था. वहां से लौटते समय लौंगा गांव के पास स्कूटी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे मौके पर ही आलोक की मौत हो गई, जबकि संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस से संदीप को रेफरल अस्पताल बसिया भेजा गया, जहां उसका इलाज चल जारी है. घटना की सूचना मिलते ही बसिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने स्कूटी को भी जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details