झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भगवान इंद्र से महिलाओं ने की अर्जी, करें बारिश जिससे अन्नदाता कर सकें खेती-बाड़ी - Paddy cultivation in Gumla

गुमला में अच्छी बारिश और खेती के लिए जिले की महिलाएं पूजा पाठ में जुट गई है. उनका मानना है कि इस विधी से पूजा करने करने पर भगवान इंद्र खुश होंगे और अच्छी बारिश करेंगे. यही वजह है कि महिलाएं भगवान इंद्र से बारिश करने की गुजारिश कर रही हैं.

Worship Lord Indradev for good rain in gumla
भगवान इंद्र से महिलाओं ने की अर्जी

By

Published : Jul 15, 2020, 6:20 PM IST

गुमला:अपने घरों से निकलकर हाथों में कांसे का लोटा लेकर सड़क पर पंक्तिबद्ध होकर चल रही ये महिलाएं किसी जन आंदोलन या फिर किसी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए नहीं निकली है, बल्कि ये निकली है भगवान इंद्र की पूजा करने के लिए, क्योंकि सावन के महीने में भी खेतों में पानी नहीं होने की वजह से अन्नदाताओं को धान की खेती करने में भारी परेशानी हो रही है. अगर समय से धान की बुआई नहीं होती है तो ऐसे में बेहतर फसल की उम्मीद नहीं की जा सकती है. यही वजह है कि गुमला जिले के अन्नदाता अपने खेतों में सही समय से धान की बुआई कर सकें, इसको लेकर भगवान इंद्र से बारिश करने की गुजारिश कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

'हे इंद्र हमारी अर्जी सुने और बारिश करें'
गुमला जिला मुख्यालय से सटे तिर्रा गांव की ये महिलाएं अपने घरों से निकलकर करीब 3 किलोमीटर दूर रायडीह और गुमला प्रखंड के सीमांत पर स्थित बहती नदी से जल उठा कर पास में ही पूरे विधि विधान से पूजा कर रही हैं. इसको लेकर महिलाओं ने बताया कि बरसात के मौसम में भी हमारे खेतों में पर्याप्त मात्रा में बारिश का पानी नहीं है. जिसके कारण धान की खेती करने में परेशानी हो रही है. ऐसे में अगर धान की खेती सही समय पर नहीं हो पाती है, तो फिर इसका खामियाजा धान की उपज पर हो सकता है. इसको लेकर पूरे गांव वाले चिंतित हैं कि कैसे बारिश हो और धान की खेती की जा सके. ग्रामीणों ने इसी को लेकर एक बैठक बुलाई. बैठक में गहन-विचार विमर्श करने के बाद गांव के बुजुर्गों ने बताया कि जब कभी भी ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होती है, तो अपने देवताओं को प्रसन्न करना चाहिए. जिसके बाद गांव वालों ने बैठक में यह निर्णय लिया बारिश अच्छी हो इसको लेकर भगवान इंद्र, भगवान शंकर और भगवान भास्कर की पूजा करनी चाहिए. इसी को लेकर हम आज पूजा करने निकले हैं, ताकि भगवान इंद्र हमारी अर्जी सुने और बारिश करें.

ये भी पढे़ं-नक्सली संगठन JJMP ने कहा वे पुलिस का करते हैं काम, पहले भी कई फोटो हो चुके हैं वायरल


भगवान इंद्र को मनाने के लिए पूजा

पूजा कर रही महिलाओं ने कहा कि सबसे पहले हमने गांव में स्थित देवी मंडप में पूजा किया. उसके बाद जितिया (पीपल वृक्ष) और सरना स्थल पर जाकर जल डाला उसके बाद फिर से स्नान करने के बाद गांव की सीमा पर स्थित इस नदी के समीप आकर भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए उन्हें मनाने के लिए पूजा कर रहे हैं, ताकि अच्छी बारिश हो और किसान अपने खेतों में समय से धान की फसल उपजा सकें. महिलाओं ने बताया कि अगर समय से खेतों में धान की बुआई नहीं करते हैं, तो ऐसे में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details