दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड के रायकिनारी और बनवारा पंचायत और रामगढ़ प्रखंड के कांजो पंचायत के 50 लोग एक विद्युतीकरण का काम करने वाली कंपनी में मजदूरी करने नेपाल के सिंधुपालचौक जिला गए थे. वहां से उन्होंने एक वीडियो भेजा है.
वीडियो के माध्यम से उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि जिस शोयले गांव में वो लोग रह रहे हैं. वहां से एक किलोमीटर दूर में कोरोना का पॉजिटिव केस आ चुका है. इसलिए ये लोग घर लौटना चाहते हैं. एक बार इन्होंने प्रयास भी किया, लेकिन पहाड़ पर बसे अपने गांव से उतर कर शहर की ओर बढ़े तो वहां के लोगों ने इनका विरोध शुरू कर दिया और वापस लौटा दिया.
ये भी पढ़ें-जानिए रामगढ़ के हाइटेक किसान की कहानी, इंटर क्रॉपिंग सिस्टम से हो रहे मालामाल