झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bear Rescue in Gumla: कुुएं में गिरा जंगली भालू, वनकर्मियों के सहयोग से निकाला गया बाहर - झारखंड न्यूज

गुमला में जंगली भालू का रेस्क्यू किया गया. कामडारा थाना क्षेत्र के लतरा गांव में एक ग्रामीण के कुएं में जंगली भालू गिर गया था. वनकर्मियों की मदद से उसे बाहर निकाला गया.

Wild bear fell into well in Gumla rescued with help of forest workers
डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 29, 2023, 9:08 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 10:14 PM IST

देखें वीडियो

गुमलाः वन्य जीव अक्सर खाने की तलाश में जंगल से भटक कर ग्रामीण और आबादी वाले इलाके में आ जाते हैं. इस वजह से कभी कभी वो हादसे का शिकार हो जाते हैं. बुधवार देर रात गुमला जिला में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. कुएं में गिरे भालू का गुरुवार दोपहर तक मशक्कत के बाद वनकर्मियों द्वारा जंगली भालू का रेस्क्यू किया गया.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: देखिए, खूंटी में जंगली भालू का रेस्क्यू

जिले के कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लतरा गांव के एक कुुएं में जंगली भालू गिर गया. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और वनकर्मियों के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया. जानकारी के मुताबिक कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गांव लतरा मेंं बुधवार की रात एक जंगली भालू ग्रामीण एतवा गोप के कुंए में गिर गया. कुएं में फंसा भालू पूरी रात जोर-जोर से कराहता रहा. उसकी आवाज सुनकर ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह मे कुएं में जंगली भालू को देखा.

गुमला में जंगली भालू को लेकर ग्रामीणों ने बसिया वन प्रमंडल के वनकर्मियों को इसकी सूचना दी. इसकी खबर मिलते ही बसिया के वनपाल लिबनुस कुल्लू के नेतृत्व पर सभी वनकर्मी दिन के लगभग साढ़े नौ बजे के आसपास लतरा गांव पहुंचे. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे निकालने के प्रयास में जुट गये. वनकर्मियों और ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के बाद लगभग साढ़े 11 बजे के आसपास एक सीढ़ी कुएं में डालकर रस्सी के सहारे भालू फंसाकर उसको बाहर निकाला गया. कुएं से बाहर निकलते ही जंगली भालू काफी तेजी के साथ जंगल की ओर भाग गया. वनकर्मियों द्वारा जंगली भालू का रेस्क्यू करने के दौरान हरिशरण सिंह, कुलदीप गोप, मनीष सिंह, सुरेश साहु, लक्ष्मी नारायण सिंह, दीपक सिंह के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 29, 2023, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details