झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: बासा नदी की बाढ़ में फंस गए तीन युवक, देखिये फिर क्या हुआ - water level of badshah nadi in gumla suddenly increase

गुमला के बासा नदी में उस वक्त तीन युवक फंस गए. जब अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया. ज्यादा जलस्तर बढ़ने के कारण तीनों युवक चट्टान पर चढ़ गए. जब तीन घंटे बाद नदी का जलस्तर कम हुआ तो तीनों युवकों को बचाया गया.

Suddenly increase in label of water of river three youths trapped in the river
नदी में फंसे तीन युवक

By

Published : Jun 13, 2021, 10:14 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 11:08 PM IST

गुमला: डुमरी थाना क्षेत्र के बासा नदी में रविवार की शाम अचानक बाढ़ आने से नदी में 3 युवक फंस गए. इस घटना को सुनने के बाद ग्रामीन नदी किनारे पहुंचे. इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची, नदी का जलस्तर बहुत ज्यादा था. फिर 3 घंटे नदी में फंसे रहने के बाद जब जलस्तर कम हुआ तो तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-रामगढ़: पोटमदगा कुल्ही मार्ग पर पुल के ऊपर से बहने लगा नदी का पानी, जोखिम में ग्रामीणों की जान

चट्टान पर चढ़कर युवकों ने बचाई जान

ये युवक जब नदी का जलस्तर बढ़ गया था तब किसी तरह एक चट्टान पर चढ़े और अपनी जान बचाई. आए दिन इस क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग अक्सर लकड़ी चुनने जाते हैं और चूंकि यह पहाड़ी क्षेत्र है तो अक्सर इलाके की नदियों में अचानक जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे गांववाले नदी में फंस जाते हैं. नदी के पानी का बहाव भी काफी तेज रहता है. हालांकि प्रशासन बारिश के मौसम में नदी के पास नहीं जाने की अपील करता रहता है, लेकिन तमाम काम के चलते ग्रामीणों को उधर आना जाना पड़ता है.

Last Updated : Jun 13, 2021, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details