गुमला: जिला मुख्यालय में अज्ञात अपराधियों ने बसील तिर्की नामक शख्स की धारदार हथियार से हत्या कर दी. अपराधियों ने शव को सिसई रोड स्थित डूमरटोली में एक नवनिर्मित मकान के पीछे फेंक दिया. स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो मौके पर शव को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई.
स्थानीय लोगों ने शव की शिनाख्त बसील तिर्की के रूप में की. लोगों ने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी गुमला पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.