गुमलाः सदर थाना क्षेत्र के केसीपारा चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने अंबोआ पंचायत के मुखिया सीता देवी के पति सह पीएलएफआई के पूर्व एरिया कमांडार मीठू गोप पर गोली (Unidentified criminals shot at Mukhiya husband) चलाई. गोली मीठू के बाएं हाथ में लगी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मीठू को आनन फानन में गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, मीठू के समर्थकों ने शक के आधार पर विरोधी के घर पर धावा बोल दिया और तीन महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की.
यह भी पढ़ेंःगुमला फायरिंग केसः शिकंजे में दो और आरोपी, शहर में की थी गोलीबारी
मीठू गोप ने बताया कि अंबोआ मेला देखने गए थे. मेला देखकर लौट रहे थे तो इस दौरान संतोष पंडित के दुकान के बाहर बैठ गए. इसी दौरान हथियारबंद अपराधी पहुंचा और मेरे ऊपर फायरिंग की. लेकिन पहला गोली मिस फायर हो गया. इसके बाद दूसरी गोली चलाई, जो हाथ में लगी. उन्होंने कहा कि घायल होने के बाद भागने लगा. लेकिन कुछ दूर तक अपराधी पीछा किया. मीठू गोप ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि पुरानी रंजिश और मुखिया चुनाव में हुए जीत के कारण हमला किया गया है. बता दें कि मीठू गोप पूर्व में पीएलएफआई का एरिया कमांडर था. साल 2016 में जेल गया और 2018 में जेल से निकलने के बाद समाज के मुख्य धारा में शामिल हो गया और जीविकोपार्जन करने लगा.
वहीं, घटना के बाद मीठू के परिजनों ने गांव के ही बिट्टू साहू के घर पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में बिट्टू की पत्नी एतवारी देवी, उसकी बेटी पूजा कुमारी और अनुका कुमारी को घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल तीनों महिलाओं को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि एतवारी देवी और पूजा कुमारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. एतवारी देवी ने बताया कि रात में परिवार के सभी लोग घर पर थे, जबकि पति बिट्टू साहू राउरकेला मजदूरी करने गए है. इसी दौरान संजय टाइगर, काड़ा गोप, अमित गोप सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने घर पर धावा बोल दिया और लाठी डंडे से मारपीट की.
सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि मुखिया पति मीठू गोप को गोली लगी है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. उन्होंने कहा कि आपसी रंजिश में गोली मारी गई है. इस घटना के विरोध में एक परिवार पर हमला कर तीन महिलाओं को घायल कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.