गुमला:गुमला-सिमडेगा मेन रोड पर गुरुवार को एक ट्रक और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हुई (Accident in Gumla). इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. यह घटना जिला के पालकोट थाना क्षेत्र के तापकारा पंचायत के बाजार टांड़ के पास घटी है. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने गुमला सिमडेगा मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
इसे भी पढ़ें:9 घंटे बाद रामगढ़-पतरातू मार्ग से हटा जाम, कार्रवाई का मिला आश्वासन, बरकाकाना हादसे से आक्रोशित हैं ग्रामीण
कैसे हुआ हादसा:हादसे में मरने वाले युवक के नाम अमित कुल्लू (30 वर्ष) और संतोष बड़ाइक (20) हैं. दोनों पालकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोलगा गांव के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह अमित कुल्लू और संतोष बड़ाइक अपनी मोटरसाइकिल से पालकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर आ रहे थे. इसी बीच विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस भीषण सड़क हादसा को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया. अमित कुल्लू पालकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Accident in Gumla: ट्रक और बाइक में जबरदस्त टक्कर, हादसे में दो युवक की मौत
गुमला में सड़क हादसा में दो युवक की मौत हो गई. यह हादसा गुमला-सिमडेगा मेन रोड पर हुआ. हादसे के बाद नाराज लोगों ने घंटों तक सड़क जाम कर हंगामा किया.
मौके पर पहुंची पुलिस: इधर घटना की सूचना के बाद पालकोट थाना प्रभारी अनिल लिंडा, एसआई कमल किशोर प्रसाद, अंचल निरीक्षक मोहम्मद यूसुफ पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद दोनों मृतकों के परिजनों को तत्काल अंतिम संस्कार के लिये पांच-पांच हजार रुपया दिया गया. वहीं, बाकी की राशि कागजी प्रक्रिया के बाद देने का आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा लिया गया. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और मृतकों का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
पालकोट स्वस्थ्यकर्मियों में है शोक की लहर: युवकों के मौत पर पालकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नरेंन्द्र कुमार सहित सभी महिला-पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों ने गहरा दुख व्यक्त किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नरेंन्द्र कुमार ने बताया कि अमित कुल्लू पालकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रुप में कार्यरत था और मृतक अमित कुल्लू कोविड-19 वैक्सीन और प्रतिरक्षक दवा का वितरण किया करता था. गुरुवार को भी पालकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कोविड-19 वैक्सीन और प्रतिरक्षक दवा का वितरण किया जाना था. इसी को लेकर वह पालकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र आ रहा था लेकिन, बीच में यह हादसा हो गया.