झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में लेडिज कार्नर के नाम पर नशे का गोरखधंधा, 23 किलो से ज्यादा गांजा जब्त

गुमला में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के एक लेडिज कॉर्नर से 23 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है. गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Two smugglers arrested with ganja in Gumla
23 किलो से ज्यादा गांजा जब्त

By

Published : Apr 22, 2022, 9:11 AM IST

Updated : Apr 22, 2022, 11:06 AM IST

गुमला: जिले में गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को ये सफलता गुमला में पंचायत चुनाव को लेकर चलाई जा रही विशेष अभियान के दौरान मिली है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:-पड़ोसी की कम्प्लेन पर पुलिस ने की कार्रवाई, मानव तस्करी के आरोप में हिरासत में दो लोग

लेडीज कार्नर से गांजा का कारोबार: एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल के मुताबिक गुमला शहर के पॉश इलाके डीएसपी रोड स्थित चंचल लेडीज कार्नर में गांजा बेचे जाने की सूचना मिली. जिसपर टीम का गठन करते हुए छापेमारी की गई. जिस दौरान 500 ग्राम के गांजा व स्टील का तराजू बरामद किया गया. वहीं लेडीज कार्नर के संचालक ईश्वर साहू की निशानदेही पर पुलिस ने 19 बंडल गांजा बरामद किया. वहीं दूसरी ओर पालकोट थाना क्षेत्र के उमरा निवासी सरवन साहू के घर से 4 किलोग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किए. गांजा बरामद होने के बाद पुलिस ने ईश्वर साहू और सरवन साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

देखें वीडियो

पंचायत चुनाव को लेकर विशेष अभियान: बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर जिलें में नशा खोरों और तस्करों के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चला रही है, इसी दरम्यान गांजा तस्करी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साढ़े 23 किलो गांजा को जब्त किया है. जब्त गांजे की कीमत बाजार में लाखों रुपये में बताई जा रही है.

Last Updated : Apr 22, 2022, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details