गुमला: जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2 लोगों की हत्या कर दी गई. दोनों हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. वहीं हत्या के एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि दूसरे मामले का आरोपी अभी फरार है.
गुमलाः आपसी रंजिश में हत्या की दो वारदात को दिया गया अंजाम, दो की मौत - झारखंड समाचार
गुमला में दो अलग-अलग जगहों पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस दोनों मामले की तफ्तीश में लगी हुई है.
पहली घटना घाघरा थाना क्षेत्र की है, जहां आपसी रंजिश में तेंबा उरांव नामक युवक की महादेव उरांव नाम के व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद महादेव उरांव ने घाघरा थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं दूसरी घटना सिसई थाना क्षेत्र के मकुंदा गांव की है, जहां सुकरा उरांव नामक एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई ललित उरांव को चाकू मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद ललित को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामले के बारे में गुमला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दोनों हत्याएं आपसी रंजिश में की गई है. इसमें एक मामले पर आरोपी ने घाघरा थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है वहीं दूसरे मामले में आरोपी फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.