गुमला : जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के टूरनडु में होली की रात हथियारबंद अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने रामविलास गोप के घर में घुसकर उसे और एक अन्य को गोली मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
अज्ञात अपराधियों ने मचाया आतंक, घर में घुसकर दो लोगों की गोली माकर हत्या - ईटीवी झारखंड न्यूज
टूरनडु में होली की रात हथियारबंद अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने रामविलास गोप के घर में घुसकर उसे और एक अन्य को गोली मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
अज्ञात अपराधियों ने मचाया आतंक
अपराधियों के मृत रामविलास गोप की पत्नी और उसके बेटे पर भी हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. दोनों का इलाज कामडारा सीएचसी में चल रहा है जहां उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
रामविलास के परिजनों का कहना है कि होली की देर शाम अपने घर में परिवार वालों के साथ था, तभी अचानक वर्दी में हथियारबंद लोग आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. फिलहाल इस घटना को किसने अंजाम दिया इसकी जांच पुलिस कर रही है.