झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में आम चुनने गये लोगों पर जंगली हाथी ने किया हमला, दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल - elephant attack in Gumla

गुमला के कामडारा में एक जंगली हाथी ने आम चुनने गए तीन लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज किया जा रहा है.

Wild elephant attack in Gumla
Wild elephant attack in Gumla

By

Published : Jun 7, 2023, 11:51 AM IST

गुमला: जिले में जंगली हाथी के हमले से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. यह घटना कामडारा क्षेत्र के पाकुट आम बगीचे में अहले सुबह हुई, जहां आम चुनने गये तीन लोगों पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल एक ग्रामीण को खूंटी अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:Gumla News: हाथी ने एक शख्स को कुचला, पति पर हमला देख भागी पत्नी

बताया जाता है कि गुमला जिला के कामडारा थाना क्षेत्र के राम तोलया पंचायत के पाकुट गांव निवासी 55 वर्षीय बंधना स्वासी, 35 वर्षीय जूही कुमारी और कुली गांव निवासी 60 वर्षीय मोतरों सिंह सहित अन्य ग्रामीण बगीचा में अहले सुबह आम चुनने के लिए गए थे. इस दौरान अचानक से एक जंगली हाथी वहां आ पहुंचा. सभी लोग भाग पाते, इससे पहले ही जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया. मोतरो सिंह को मौके पर ही हाथी ने पटक पटक कर मार डाला. साथ ही इस दौरान जूही कुमारी को भी जंगली हाथी ने घायल का दिया, जिसे लेकर ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पाकुट गांव निवासी बांधना स्वासी को गंभीर अवस्था में खूंटी अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

वनपाल ने मृतक के परिजनों को दिया मुआवजा:घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के वनपाल लेवनुस कुल्लू मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को 20-20 हजार रुपए तत्काल मुआवजा दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि जंगली हाथी को सुरक्षित जंगल में भेजने के लिए उसे ट्रेस किया जा रहा है. इधर, घटना के बाद ग्रामीण काफी भयभीत हैं. वन विभाग ने कहा है कि कोई भी अकेले जंगल की ओर ना जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details