गुमला: जिले के बसिया थाना अंतर्गत ईटाम गांव के पास एक अज्ञात ऑटो और मोटरसाइकिल के बीच हुई सीधी टक्कर में मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों 25 वर्षीय अमित हेम्ब्रम और बुजगा बरटोली निवासी 27 वर्षीय इन्द्रू सिंह की मौत हो गई. जबकि ईटाम गांव निवासी 26 वर्षीय देवनिस इंदवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें-दूसरों के साथ फोन पर बात करती थी मां, बेटी ने मना किया तो जिंदा जलाया
गुमला: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर - गुमला में दुर्घटना
बसिया थाना अंतर्गत ईटाम गांव के पास एक अज्ञात ऑटो और मोटरसाइकिल के बीच हुई सीधी टक्कर हो गई. इसमें बाइक पर सवार तीन में से दो युवकों की मौत हो गई. ऑटो चालक फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार शाम की है. तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर बैठकर लसिया साप्ताहिक बाजार आ रहे थे. इस दौरान ईटाम-लसिया मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो से उनकी सीधी टक्कर हो गई.
घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया. वहीं, तीनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां अमित हेम्ब्रम की मौत हो गई जबकि देवनिस इंदवार और इन्द्रू सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जहां इलाज के क्रम में इन्द्रू सिंह की भी मौत हो गई.