गुमलाः सदर थाना क्षेत्र के लोहरदगा-गुमला रोड में पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास बाइक और स्कॉर्पियो के बीच हुई सीधी भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में पिता-पुत्र थे. जबकि पोते की हालत नाजुक है. गुमला सदर अस्पताल में बच्चे का प्राथमिक इलाज किया गया. जिसके बाद उसे रिम्स रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Fire in Gumla: कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख
हादसा इतना भयंकर था कि मोटरसाइकिल टुकड़ों में बंट गया. बाइक चालक 26 वर्षीय शख्स अनुज उरांव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 60वर्षीय भीखराम उरांव की सदर अस्पताल में मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल 4 साल के आयुष को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अंजन गांव से बाइक में सवार होकर तीन लोग शादी समारोह में भाग लेने के लिए कोटाम की ओर जा रहे थे. उसी दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज गुमला के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक चालक अनुज उरांव की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि अनुज के पिता भीखराम उरांव पोता आयुष उरांव 4 वर्ष गंभीर हो गये. जहां इलाज के दौरान पिता भीखराम उरांव की भी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद शादी समारोह की खुशी मातम में तब्दील हो गयी.
बता दें कि आए दिन गुमला में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रफ्तार के कहर के लोग काफी शिकार हो रहे हैं. लगातार जिला परिवहन की टीम व सड़क सुरक्षा की टीम के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है, बावजूद इसमें कमी नहीं हो रही है.