गुमला: सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया.
इस मामले को लेकर जिले के एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने मीडिया को बताया कि सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला हुआ था. इस मामले पर गुमला थाना में कांड संख्या 432/20 दिनांक 17-11-2020 धारा 376 (DA) भादवि और पॉक्सो एक्ट दर्ज कराया गया था. इस घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी शंकर ठाकुर के नेतृत्व में कांड का उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम की गठन की गई थी.