झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला के हीरादह में तीन युवकों के डूबने की सूचना, जांच में जुटी पुलिस - गुमला की खबरें

गुमला के सुरसांग थाना क्षेत्र के हिरादह में घूमने गए शहर के छह युवकों में से तीन युवकों के डूबने की सूचना मिली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस युवकों की तलाश में जुट गई है.

three-youths-drowned-in-hiradah-in-gumla
three-youths-drowned-in-hiradah-in-gumla

By

Published : Nov 15, 2020, 6:40 PM IST

गुमला:दीपावली के दूसरे दिन घूमने-फिरने के ख्याल से जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर सुरसांग थाना क्षेत्र के हिरादह में घूमने गए शहर के छह युवकों में से तीन युवकों के डूबने की सूचना आ रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-बिरसा मुंडा जयंती और राज्य स्थापना दिवस की 20वीं वर्षगांठ, अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

अभी तक नहीं चला तीनों युवकों का पता

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सुरसांग थाना पुलिस युवकों की तलाश में जुट गई है. जिन तीन युवकों के लापता होने की सूचना है, उनके परिवार वाले भी हीरादह पहुंच गए हैं. घटना करीब शाम 3 बजे की बताई जा रही है. काफी देर से तीनों युवकों की खोजबीन की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी का कोई पता नहीं चल पाया है. ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि सोमवार को एनडीआरएफ की टीम आएगी और लापता युवकों को ढूंढने का प्रयास करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details