गुमला : अयोध्या में राम जन्मभूमि पर 500 वर्ष बाद एक बार फिर से श्रीराम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है. ऐसे में पूरे विश्व समुदाय में अभी प्रभु श्रीराम की कहानी ही बताई जा रही है और जब प्रभु श्रीराम की चर्चा हो रही है तो झारखंड राज्य का गुमला जिला भी इससे अछूता नहीं है. क्योंकि प्रभु श्रीराम जब माता सीता को रावण के चंगुल से छुड़ाने जा रहे थे तब यहां रुके थे.
श्रीमुख पर्वत पर है सुग्रीव की गुफा
कहा जाता है कि जिला के पालकोट को पुरातन काल में पंपापुर के नाम से जाना जाता था. यहां पर श्रीमुख पर्वत है जिसमें वानर राज सुग्रीव की गुफा है. कहा यह भी जाता है कि इस पर्वत में माता शबरी का आश्रम भी था. यहां सैकड़ों ऋषि मुनियों की कुटिया भी थी जो त्रेता युग में निवास करते थे. इस पर्वत में सुग्रीव के भाई बाली नहीं आ सकते थे क्योंकि उन्हें मातंग ऋषि ने यह श्राप दिया था कि अगर वह इस पर्वत में पैर भी रखता है तो वह जलकर भस्म हो जाएगा. यही वजह है कि सुग्रीव अपने भाई वानर राज बाली से छुप कर यहां निवास करते थे. वानर राज बाली का इस पर्वत से ही करीब 20 किलोमीटर दूर पर स्थित है किष्किंधा पर्वत जहां वानर राज बाली का राज्य था,
आज भी मौजूद हैं कई साक्ष्य
पालकोट (पंपापुर) प्रखंड में स्थित श्रीमुख पर्वत के इस ऊंचाई पर मंदिर और एक सरोवर और एक कुआं आज भी विद्धमान है. पहाड़ की ऊंची चोटी पर चढ़ने से तालाब और कुआं का आज भी दर्शन हो जाता है. करीब 30 वर्ष पूर्व इस पर्वत में एक मुनि आकर रहते थे. कहा जाता है कि वह मुनि बनारस के थे और राज परिवार से उनका रिश्ता था. इसके बावजूद वह बचपन में ही यहां आकर निवास करने लगे थे. जब वह ऊपर पहाड़ की चोटी पर रहते थे. उस समय सरवर के पास उन्हें एक शंख मिला था जो आज मंदिर में रखा गया है, शंख के बारे में कहा जाता है कि वह मातंग ऋषि का शंख था. श्रीमुख पर्वत में स्थित सुग्रीव गुफा के बगल में शीतलपुर, मलमलपुर, पवित्र निर्झर झरना, हनुमान मंडा, शेषनाग और राक्षस का सर देखने को मिलता है. इन सब के दर्शन के लिए आज भी भक्त पहाड़ की ऊंची चोटी पर चढ़ते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. इसके साथ ही यहां मन्नते भी मांगते हैं. हालांकि पहाड़ के ऊपर चढ़ने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसके बावजूद भक्त पहाड़ की ऊंची चोटी पर चढ़कर पूजा-अर्चना करते हैं.